Socialize

Ads Here

Monday 9 May 2016

p.n.c. menana se जाने एक व्यक्ति ने 50 रुपये से 10 हजार करोड़ रुपये कैसे कमाए ! करोड़ पति बनने का सरल तरीका हिंदी में

जाने कैसे महज 50 रुपये 10 हजार करोड़ की कंपनी खडी की एक भारतीय ने 
हम आपको एक इस कहानी और एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिसका जीवन हम सब के लिए प्रेरणा दायक है ! उस इन्सान ने अपना सफ़र मात्र 50 रुपये से शुरू  किया और आज 10 हजार करोड़ की कंपनी  के मालिक है ! हम जानेगे की उन्होंने कैसे 50 रुपये से करोड़ कमाए ! उनको इन दिनों में कैसे अनुभव रहा है ! करोड़ पति बनना कोई भी सरल काम नही है परन्तु अगर हमारे अन्दर जज्बा है तो असम्भव कुछ भी नही ! यही साबित करती है की 50 रुपये से करोडपति बनने की कहानी !
 आज के समय में असंभव कुछ भी नही है ! महशूर अभिनेता अनुपम खेर कहते है की " जीवन में कभी भी किसी के साथ  कुछ भी हो सकता " एक गरीब भी करोडपति बन सकता है , तो एक करोड़ पति भी भिकारी हो सकता है "
जिंदगी में अगर कुछ करने का हौसला हो तो इन्सान क्या नही कर सकता है ! इन्सान अगर एक बार ठान ले और पूरी शिद्दत से लग जाये तो भगवन भी उसकी सहायता करते है ! दुनिया ऐसे उदाहरण से भरी है ! आज हम भी आपको इसी ही शख्सियत के बारे में बताने जा रहे जो एक साधारण परिवार से तालुक्क रखते थे अपनी मेहनत और लगन आज है 10 हजार के नेट वर्थ की कंपनी के मालिक ! जिन्दगी की लड़ाई में यह इन्सान अपनी पढाई भी पूरी नही कर सके ! 2 बार अपना graduation भी करने की कोशिश की लेकिन नही कर पाए ! लेकिन आज वह व्यापार के कारन हजारो graduate को जॉब दे रहे है ! हम आपको बताते है कैसे इन्होने यह सफलता प्राप्त की 
यह भी पढ़े  : -  मेहनत का सबक ! कैसे बदली जिंदगी पल भर में
                         घर बैठे पैसे कमाने का सरल उपाय
                       

पी .एन . सी .मेनन  के बारे 
पी.एन .सी. मेनन केरल के एक साधारण किसान के बेटे थे ! उनके पिता का देहान्त हो चूका था और उनके ऊपर घर की जिम्मेदारी थी ! लेकिन जब जिम्मेदारी निभाने की जरुरत महसूस की तो घर की स्थिति बहुत तंगहाल थी लेकिन मन में कुछ करने का जज्बा था तो घर से 50 रुपये लेकर चल दिए और जाकर पहुचे ओमान नाम के देश में और फिर एक व्यक्ति के साथ मिलकर आज उनके पास दस हजार करोड़ की कंपनी के मालिक बन गए ! फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार अरब में रहने वाले खरब पतिओ की लिस्ट में मेनन को 6  वां स्थान मिला है 
पढाई ना करने की वजह 
जब मेनन की उम्र 10 साल के आस पास रही होगी तब ही उनके पिता का देहान्त हो और उनकी माँ जो अक्सर बीमार रहती थी !घर के व्यापर के देखने वाला और कोई नही था तो फिर इसके कारन उनको अपनी पढाई छोड़नी ! घर की परिस्थिति की वजह से उनको बचपन में ही काम करना पद रहा था ! लेकिन मन के अन्दर यह सोच थी की कुछ बड़ा करना है फिर एक दिन चल दिए कुछ करने के लिए 
जींदगी में बदलाव का कदम 
एक दिन मेनन की मुलाकात ओमान के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई , जिसका नाम सुलेमान था ! सुलेमान भारत में मछली पकड़ने की बोट खरीदने आया था ! और जब उसकी मुलाकात मेनन से हुई तो बात ही बातो में मेनन को ओमान आने का न्योता दे दिया और कहा की जब भी तुम ओमान आओगे तो मै तुम्हारी मदद करूँगा ! लेकिन जिस इन्सान ओमान का नाम ही पहली बार सुना हो 
जाने कैसे 50 रुपये से करोडपति बना एक व्यक्ति 

और उसको जिस के बारे कुछ भी जानकरी नही हो वह भला कैसे विश्वास कर लेते है ! लेकिन जब उन्होंने ओमान के बारे में जानकरी जुटी और फिर वह एक दिन ओमान को जाने की तैयारी शुरू कर दी , करीब २ महीने में उन्होंने अपना पासपोर्ट बनाने में लगा दिए और घर से अपनी जेब में 50 रुपये लेकर चल दिए , क्योकि उस समय भारत से ओमान सिर्फ आप 50 रूपए ही ले जाने की अनुमति थी ! वह ओमान के लिए चल दिए मन में ख्याल था की उनको हर हाल में कुछ कर के दिखाना है मन अपनी सफलता का निश्चय था ! और इस बात का भय भी नही था की वह विफल हो सकते है ! क्योकि उनके पास खोने को कुछ भी नही था ! यह आप भी जानते हो की जब इंसा अपने ऊपर विशवास कर लेता है तो उसकी आधी सफलता तो उसी समय मिलना शुरू हो जाता है ! मन के अन्दर अपने आप एक जोश की लहर हिलोरे लेती है ! अगर इस बीच कोई काम में अड़चन भी आ जाये तो वह भी उनको विचलित नही कर पति क्योकि जिस काम को वह करने का निश्चय किया है वह कोई छोटा या साधारण काम नही है उसको करने वाला तो क्योकि सोने की तरह  से सजने वाला इन्सान हो सकता है !
ओमान में कैसे की शुरुआत 
जिस समय मेनन ओमान को गए थे उस समय अरब के बारे में यह ख्याल था की वह बहुत आमिर देश है ! लेकिन उस समय अरब की स्थिति यह नही थी  , मेनन भी इसी सोच की वजह से ओमान गए थे लेकिन जब उनको सच्चाई पता चली तो वह सोचने लगी की क्या किया जाये तो उनको एक उम्मीद थी सुलेमान ! लेकिन जब वह  सुलेमान के पास पहुचे तो यह भी उनको धक्का लगा क्योकि सुलेमान भी कोई अमीर नही था वह भी कोई खास पैसे वाले नही वह सिर्फ मध्यमवर्गीय परिवार से था ! लेकिन मेनन ओमान गए थे उनको तो सिर्फ कुछ करना था इसलिए उन्होंने सुलेमान के साथ मिल ही कुछ करने की ठानी और फिर किसी तरह से बैंक से पैसे उधर लेकर एक व्यापर की शुरुआत की ! उन्होंने इंटीरियर डिजाइन का व्यापर शुरू किया ! लेकिन उनके pass इंटीरियर डिजाइन का कोई भी डिग्री नही थी ! शुरू में बहुत कठिनाई आई परन्तु उन्होंने हिम्मत नही हारी ! धीरे धीरे ही सही वे आगे बढ़ने लगे और फिर तरक्की की इसी रफ़्तार पकड़ी की दुनिया उनको देखती रह गयी ! उन्होंने भारत में अपनी पत्नी के नाम पर शोभा डेवलपर्स नाम से एक कंपनी बनाई ! जो आज तरक्की की नयी मिशाल है 
दुनिया में असंभव कुछ भी नही यह कर दिखाया है मेनन जी ! उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह सब किया है ! दुनिया में अगर आपको स्थापित होना है तो फिर आपको सूरज की भाती जलना होगा तब भी आप अपने जीवन में से अन्धकार को भगा सकते हो दुसरे के जीवन में उजाला ला सकते हो 
हमारी यह कोशिश है की आप भी इनसे प्रेरणा ले और अपनी Life को बेहतर तरीका से जीये ! 
अगर आपको यह अच्छी लगी हो या फिर कोई भी सवाल तो आप हमसे comment बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हो 

No comments:

Post a Comment