500 और 1000 के इंडियन करेंसी की अनोखी टोटल जानकरी !
![]() |
500 और 1000 इंडियन करेंसी की अनोखी टोटल जानकारी |
8 तारीख को नरेंद मोदी प्रधान मंत्री भारत सरकार के द्वारा इंडियन करेंसी में बदलाव करते हुए तत्काल प्रभाव से 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया है ! इस का असर सबसे ज्यादा उन लोगो पर होगा जिनके पास आघोषित इंडियन करेंसी जमा है और जिनके बारे में शायद उनको खुद भी नही पता हो की उनके पास कितनी रकम जमा है ! उस सब की ताकत को ख़त्म करने के लिए यह फैसला है ! आपको गजब की दुनिया पर इसकी भी जानकरी दे जा रही है की टीवी पर कुछ देश में कुछ अफरा तफरी का मौहाल भी दिखा जा रहा है ! जो की कुछ हद तक सही भी नजर आ रहा है लेकिन उसके लिए हम सरकार को ही जिम्मेदार नही बता सकते है इसके लिए हमारे अन्दर भी किसी भी स्थिति से निकालने की हिम्मत होनी चाहिए ! अगर आपके पास छोटे नोट नही है तो इसके लिए हमको बैंक जाकर उनको चेंज कर लेना चाहिए !
हमारे मन में कुछ सवाल आ रहे होंगे जिनका हम यही पर आपको समाधान बताते है ! हम सब इस बात को सही तरीके से समझ रहे है की इंडियन रुपया में यह बदलाव क्यों किया गया है !
हमारी जिमेदारी भी बनती है हमको देश हित में किये गए सभी फैसलों पर सही समझदारी से काम करना होगा ! आप रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हो !
- 1 क्या हमारे पास 500 और 1000 के करेंसी है तो उसका क्या करे ?
- ANS. अगर हमारे पास इंडियन करेंसी है तो अपने बैंक अकाउंट में जमा करे ! उसके बराबर ही आपको दुसरे नोट मिल जायेंगे !
- 2 जिनका बैंक में कोई अकाउंट नही है वह कैसे बदल सकते है ?
- ANS. जिनका किसी भी बैंक में कोई भी अकाउंट नही है तो वह भी अपने 500 और 1000 के नोट को बदल सकते है ! लेकिन उनके लिए अपना कोई भी id प्रूफ ले जाना होगा !
- 3 अगर हमारे पास 500 और १०००के इंडियन करेंसी ज्यादा हो तो क्या करे ?
- ANS. अगर आपके पास 500 और 1000 के ज्यादा नोट हो तो आप बैंक में जमा करे आप करीब 2'50'000 लाख तक रुपया बिना किसी भी जांच के जमा करा सकते हो लेकिन अगर आपके पास इस से भी ज्यादा इंडियन करेंसी है तो आपको इसकी टोटल डिटेल देनी होगी अगर इस करेंसी का स्त्रोत घोषित नही हुआ तो आपको जुर्माना और कारवाई का सामान करना पद सकता है !
- 4 शादी विवाह जैसे प्रोग्राम में क्या करे ?
- ANS. अगर इसक रिप्लाई ईमानदारी से दे तो इसमें थोड बहुत प्रॉब्लम तो है क्योकि हमारे देश में कुछ लोग इस प्रकार की स्थित में अपने स्वार्थ निकलते है ! और कुछ लोग दुसरे लोगो की मज़बूरी का फायदा उठा सकते है लेकिन आप को चैक का यूज़ करना चाहिए !
- 5 मिल्क , डेली नीड्स , सब्जी वाले के लिए कैसे पे करे ?
- ANS इन सब के लिए आपको बैंक से पैसे लेने होंगे आप को अपने अकाउंट में से एक दिन में 10 हजार और एक सप्ताह में 20 हजार निकाल सकते हो ! अपने डेली के वर्क कर सकते हो ! लास्ट में हम यह कह सकते है सरकार की तरफ से एक अच्छी पहल की गयी है ! और सरकार ने यह सब मिडिल वर्ग के लिए किया गरीब तबके के लोगो के लिये किया गया कदम है! अगर इस तरह के वर्क में थोड़ी बहुत तकलीफ होती है तो उसको समझाने की कोशिश करे !
- आपको गजब की दुनिया यह जानकारी कैसे लगी आप हमको कमेंट बॉक्स में जाकर बता सकते है की 500 और 1000 के इंडियन करेंसी टोटल अनोखी जानकारी सही है या गलत ! यह जानकारी आपके दोस्तों के लिए भी जरुर है इसलिए इसको शेयर जरुर करे आप हमको फेसबुक और गूगल + पर भी जुड़ सकते हो