इंडियन फेस्टिवल क्यों दिखावटी हो गए है ! भारतीय उत्सव क्यों बदल रहे है !

इंडियन फेस्टिवल क्यों दिखावटी हो गए ! भारतीय उत्सव कैसे बदल रहे है ?
गजब की दुनिया
इंडियन फेस्टिवल सेलिब्रेट 

दोस्तों भारत देश उत्सवों का देश मना जाता है ! इंडिया में फेस्टिवल बहुत ही धूम धाम से एन्जॉय किया जाता है ! आज कल भी नवरात्रों की धूम है चारो तरफ माँ की पूजा और जागरण की चमक है ! ऐसा माहौल लगता है जैसे की सब बहुत खुश है ! उत्सव को सेलिब्रेट करने में सभी मगन है ! सभी नए कपडे पहन कर इन त्यौहारों का पूरा एन्जॉय ले रहे है ! हो सकता है आप भी ले रहे होंगे लेकिन क्या सच में हम दिल से खुश हो कर इन सेलिब्रेट कर रहे है ! आज हम आपको बताने वाले है की क्यों इंडियन फेस्टिवल दिखावटी हो रहे है ! कैसे भारतीय उत्सव बदल रहे है !
क्यों सेलिब्रेट होते है इंडियन फेस्टिवल 
गजब की दुनिया इसमें आपको बहुत से नज़ारे मिलेंगे ! दुनिया में आज सभी जगह कोई ना कोई सा फेस्टिवल मनाया जाता है ! इन उत्सवों को सेलिब्रेट करने के सभी अपने अपने नियम है ! लेकिन भारत में सेलिब्रेट होने वाले सभी उत्सवों के पीछे कोई ना कोई फिलिंग , भावना है ! हम जब पहले किसी त्यौहार , फेस्टिवल को आयोजित या सेलिब्रेट करने की सोचते थे तो उन सभी को हम सामूहिकता से करते थे ! जैसे की आजकल चलने वाले नवरात्रों को ही लेकर हम चर्चा करे तो जैसे की आपको पता जैसे ही यह दिन निकलेंगे और जागरण या डांडिया , गरबा आदि शुरू होंगे तो हम सब बहुत ही ख़ुशी से इन सब को एन्जॉय करेंगे लेकिन सच में हम ऐसा करते है !
यह भी पढ़े !     बदलते भारत की अनोखी गजब की तस्वीर
                       इंडिया से जुड़े अनोखे फनी फैक्ट्स जो सच भी 
                        भारत के 8 अनोखे फैक्ट्स जो वैज्ञानिक भी
     
हम जब किसी जागरण में जाते है उनमे बहुत ही कम लोगो उसमे सेलिब्रेट करते है वजह साफ़ है की अब हम इस तरह के फेस्टिवलो को सामूहिकता से सेलिब्रेट नही करा रहे है इसके पीछे है हमारी बदलती सोच अब हमने अपने इन मीठे और प्यारो उत्सवों को अपने मनी ,पैसा  और दिखावटी रॉब को दिखने के लिए आयोजित करते है ! हम इन आयोजन करने से पहले क्या हमने अपने आस पास रहने वालो से कितनो से कहा है की आप इसको हमारे साथ सेलिब्रेट करो , अगर आपने कहा होगा तो सिर्फ उनको जिनके साथ आपके अच्छे रिश्ते है , फॅमिली वाले है ! क्या इनके अलावा भी अपने किसी से प्यार से कहा है ! और दूसरी बात क्या आप इन आयोजन में जो दिखावा कर रहे हो उस से पहले आपने यह जानने की कोशिश करी है की आपके आस पास कितने ऐसे पीपल और फॅमिली है जिनके बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है हम यह नही कहना चाहते है की आप अपने फिलिंग को छोड़ देंगे अपने ड्रीम को पूरा नही करो मगर हमारी जीतनी कैपिसिटी है उतनी तो हम किसी ना किस की हेल्प कर सकते है यही है हमारे इन फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने का  असली वजह !
यह भी जानो      क्या कौरवो का जन्म टेस्ट टयूब बेबी से हुआ है
                         अनोखा अंतर एक देश दो नाम इंडिया और भारत का अंतर  

लिस्ट ऑफ़ इंडियन फेस्टिवल को देख कर सोचो
लेकिन हो रहा है इसके उल्टा list of indian फेस्टिवल की तो यही स्थिति है की  अब तो कुछ लोगो ने इन भारतीय उत्सवों को बदल कर इन से ही पैसे कमाने का तरीका ही इजाद कर लिया है ! आप सोच रहे होंगे की वे भला कैसे आज कल बढे और छोटे सिटी के अन्दर क्लब , या किसी होटल , पार्क,  ग्राउंड में कोई भी फेस्टिवल सेलिब्रेट करने के लिए उसको बुक किया तो उसमे एंट्री के नाम पर उसमे शामिल होने वालो से पैसा लेकर उसमे एंट्री दी जाती है ! एसे तो होगा नही की हम पैसा ना दे या उसमे हम जाए ही नही क्यों हम सब जानते है की इस तरह का जो प्रोग्राम होते है उनमे हम क्यों जाते है ! लेकिन हम यह भूल जाते है जिस मनोस्थिति थिंकिंग के साथ जाते है उसी प्रकार  की थिंकिग कोई भी हमारे लिए भी रख सकता है ! लेकिन हम उस टाइम तो सिर्फ खुद को देखते है ! अब बताओ क्या इंडियन फेस्टिवल दिखावटी नही होते जा रहे है तो क्या हो रहा है !
भजन कीर्तन करने वाले पैसे लेकर अपनी कमाई कर रहे है तो फिर कैसे हम अपनी भावनाओ को सही व्यक्त कर रहे है फ़िल्मी धुन पर सोंग्स गाये जा रहे है और उन तड़क और चाकाचौंध की चमक में हमारे घरो की बहन बेटी डांस कर रही है और हम सामने होते है लेकिन हम भी आँख बंद कर रहे है ! इस प्रकार से कौन सा भारतीय उत्सव सेलिब्रेट किया जाता है !
क्या करे इंडियन फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए 
हम आजकल जो सेल्फी ले कर जो हैप्पी ले रहे है उसमे बदलाव करने होंगे यह हैप्पी जो हमको मिल रही है यह खोखली है ! यह तो सभी को पता है की इस लाइफ के साथ क्या होगा , यह तो एक दिन एंड होना है तो फिर सोचो की हम क्या करे ! पुण्य और पाप को छोड़कर भी देखे तो उसके बाद भी अगर हम जीवन के हिसाब से देखे तो हम करंगे तो वाही जो सही होगा ऐसे तो हो नही पैंट को शर्ट की जगह पहने लग जायेंगे ! तो यही अपने त्यौहारों को सेलिब्रेट करने के बारे में बताने का कारण ! बहुत ही हार्दिक हैप्पी हासिल होगी ! आप एक पल के लिए ही सही अपने किसी घर के या जान पहचान वाले से पूछो की देश की आजदी से पहले भारतीय उत्सवों के आनन्द कैसा होता था ! हमने life insurance in india में बहुत किया होगा लेकिन एक बार हैप्पी का भी insurance कर के देखो ! अपने best life insurance policy तो बहुत ही खरीदी होंगी लेकिन एक बार आप अपने आस पास की खुशिया खरीद कर और उनको सभी के साथ फ्री में बाँट कर देखो आपको क्या मिलता है !
इंडियन फेस्टिवल क्यों दिखावटी हो गए ! भारतीय उत्सव क्यों बदल रहे है !

 अगर आपको  जानकरी मजेदार लगी हो तो इसके शेयर करना न भूले और इस तरह की जानकरी पाने के लिए हमको मेल से जुड़े ! फेसबुक पेज पर भी जुड़ कर सीधे अपडेट पा सकते है !


Post a Comment

Previous Post Next Post