दुनिया की अनोखी गजब स्पीड साइकिल ! जाने 50 km घंटा गति से चलने वाली साइकिल के बारे में

दुनिया की अनोखी स्पीड साइकिल . 50 km की रफ़्तार से चलने वाली सनसनी 
गजब की दुनिया
स्पीड साइकिल 

क्या आपने सोचा है की एक साइकिल की रफ़्तार एक  इंजन लगी गाडी की रफ़्तार ही जैसे हो सकती है !
हम आपको बताने जा रहे दुनिया की एक इसी speed साइकिल के बारे में जिस की स्पीड 50 km प्रति घंटा है ! अभी तक आपने सिर्फ एक साधारण साईकिल के बारे सुना होगा या देखा होगा लेकिन आपने इस से पहले इस रफ़्तार की सौदागार साईकिल के बारे में नही सूना होगा लेकिन आज हम इसके बारे में आपको बताएँगे की कैसे यह आपनी तूफानी गति में हवा से बात करती हुई आपको ले जा सकती है किसी भी सुहाने सफ़र पर तो हो जाए तैयार इस के बारे में जानने के लिए ! 
 कैन्यन स्पीडमैक्स डब्लूएचआर यह नाम है उस तूफानी गति से चलने वाली सनसनी का ! आप जब इस बनावट को देखो तो एक बार तो आप इस दीवाने हो जायेंगे ! यह जर्मनी में बनी एक इसी गाडी है जिसको चलने के लिए किसी भी प्रकार के इंधन की जरुरत नही और 50 km की रफ़्तार पाने के लिए आपको बस अपने पैर ही चलाने है ! आप इस साईकिल की हेल्प से किस भी बाइक जैसे महसूस करोगे ! और इसके रख रखाव पर भी पैसे की बचत होगी क्योंकी जिस पारकर की रख रखाव की जरुरत एक बाइक को होती है वैसे इसको नही होगी तो इसके मेंटेनेंस पर भी खर्चा कम होगा और आपका काम भी तेजी से हो सकेगा !
कभी कभी आपका मन है किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने का लेकिन आपके पास ऐसा कोई साधन नही है जिसको लेकर आप उस उबड़ खाबड़ कच्चे रस्ते पर जा सके तो आप की इस समस्या का हल यह साइकिल जिसको लेकर आप जा सकते है और यह वजन में भी बहुत ही हलकी होती है जिसको आप उठा कर भी एक जगह से दूसरे  स्थान पर भी रख सकते हो ! आप इस से जो गति मिलेगी उस एक ही दिन में आपने घर पर भी वापिस आ जाओगे ! अब आप सोच रहे होंगे की भला एक साधारण साईकिल कैसे यह रफ़्तार दे सकती है तो आपकी जानकारी के लिए हम बाता दे की इस को बनाते समय इसमें एयरो डायनामिक्स के नियम के हिसाब से ही इसको बनाया गया है और जिसकी वजह से आपको यह रफ़्तार मिल जाती है और हमको तेजी गति में साइकिलिंग का आननद मिल पता है ! 
आप जब भी इस के ऊपर बैठ कर इसको चलाएंगे तो आपको आपने आप ही एक रेसर जैसा महसूस होगा क्योकि इस डिजाइन इस प्रकार से है की बैठने वालो को उसका शरीर उस प्रकार से हो जाता है जैसे की कोई साईकिल रेसर जब की प्रतियोगिता में भाग लेते समय आपने शरीर को शेप देता है ! और फिर इस पर बैठ कर आप दुनिया में कंही भी घुमने निकल जाएगा अब आपको थाकने की चिंता तो करनी ही नही है क्योकि जब आपके साथ यह रफ़्तार से चलानी वाली साथी है तो  आपके सफ़र को आराम से गुजारने की आजादी है ! 
इस साईकिल की सबसे पहले चर्चा होई थी जब एक बीमार व्यक्ति ने इसको चलाकर 52.9 km एक घंटे में दिखा था ! हम आपको बता रहे है हिमोफिलिया से पीड़ित इंग्लैंड के रहने वाले एलेक्स डाओसेट नाम के व्यक्ति ने जब 2 मई को मेनचेस्टर को एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था ! 
आप भी बना सकते है विश्व रिकॉर्ड तो चले इस साइकिल को लेकर और चल दे एक नए सफ़र पर जिस से आपको भी दुनिया का एक नया अनुभव् होगा 


 CANYAN SPEEDMAX WHR BICYCLE
    

यह भी जानने 


क्यों यह अनोखी खबर जिसमे कर्मचारी घर ले जाते है मुर्गी को घर पर

आपको नही होगी एसी जानकरी बाइक के नाम को लेकर जाने हर बाइक के नाम की कहानी

एक बाइक जिसकी पूजा कर के अपनी मन्नते पूरी करते है लोग

अगर आपको यह जानकारी काम की और मनोरंजन दायक लगी हो तो आप इसको शेयर जरुर करे इस प्रकार की जानकारी से अपडेट रहने के ;लिए आप हमारे फेसबुक के पेज को लाइक करे !

Post a Comment

Previous Post Next Post