यह है दुनिया की सबसे चर्चित डकैती में से एक जिसके बारे में शायद आपने पहले नही सुना होगा तो आज हम आपको ले चलते है एसी ही कुछ चर्चित चोरी के बारे जाने को जिन पर फिल्मे भी बन चुकी है ! आपको सुन कर भी आश्चर्य होगा की जो चोरिया अक्सर करके फिल्मो देखा और सुना जाता है ! असल जिंदगी में आप विश्वास नही कर सकते है !
1 एबीएन एमरो रोबरी
यह रोबरी बेल्जियम के एबीएन एमरो की ब्रांच में मार्च 2007 को हुई थी ! बैंक के एक भरोसे मंद कस्टमर ने ही करीब 1. 8 अरब रुपये कीमत के हीरो पर हाथ साफ कर दिया था ! आपको जानकार यह आश्चर्य होगा इस चोरी की घटना को जिस शातिराना ढंग से अंजाम दिया गया की आज तक इस चोरी का खुलासा नही हो सका ! चोर आज तक पुलिस की गिरप्त से बाहर है !
2 इराकी सेंट्रली बैंक रोबरी
मार्च 2003 में इराक पर अमेरिकी हमलो से पहले देश के तत्कालीन शासक सद्दाम हुसैन के बेटे और करीब सहयोगी इराकी सेंट्रली बैंक से 65 अरब रुपये की राशी साफ कर दी थी ! जिसमे 90 फीसदी तो कंरसी के रूप में थी ! बाद में सद्दाम हुसैन के बेटे उदय के महल से करीब 42 अरब रुपये की रकम बरामद कर ली गई ! माना जाता है की यह रकम उस रोबरी का हिस्सा था ! सद्दाम हुसैन की सेना और अमेरिका फौज की लड़ाई के दोहरान बाकि की रकम 16 अरब रुपये एक गाडी से बरामद किये ! इसे एक व्यक्ति के द्वारा की सबसे बड़ी रोबरी थी !
3 लुफ्तांसा रोबरी
न्यूयार्क के जॉन ऑफ़ कैनेडी एयरपोर्ट पर 11 दिसम्बर 1978 की रात में हुई इस रोबरी में चोरो ने 33 करोड़ रुपयें (50 लाख डालर ) कैश और 6 करोड़ रुपयें (9 लाख डालर ) के गहने पर कर दिए ! इसे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी रोबरी में से एक माना जाता है ! इसकी साजिश लुच्चेसे क्राइम फॅमिली से जुड़े जिमी बर्क ने 6 साथियो के साथ मिलकर रची थी ! अभी तक इस रोबरी में से बहुत ही छोटा हिस्सा मिल सका है ! इस रोबरी पर द 10 मिलियन डालर गेटवे और द बिग हेस्ट नाम की दो फिल्मे भी बन चुकी है !
4 ऐत्वेर्प डायमंड सेंटर रोबरी
इसे दुनिया की सबसे बड़ी सेफ डिपोजिट चोरी माना जाता है ! इसे बेल्जियम में फरवरी 2003 में अंजाम दिया गया ! चोरों 160 तिजोरियों में से 123 तिजोरियो पर हाथ साफ कर दिया ! पहले पुलिस सेंटर के किसी व्यक्ति का हाथ समझ रहे थे लेकिन बाद में पता चला की यह रोबरी स्कूल ऑफ़ ट्रीन नाम के 5 सदस्यों के गिरोह ने की थी
1 एबीएन एमरो रोबरी
यह रोबरी बेल्जियम के एबीएन एमरो की ब्रांच में मार्च 2007 को हुई थी ! बैंक के एक भरोसे मंद कस्टमर ने ही करीब 1. 8 अरब रुपये कीमत के हीरो पर हाथ साफ कर दिया था ! आपको जानकार यह आश्चर्य होगा इस चोरी की घटना को जिस शातिराना ढंग से अंजाम दिया गया की आज तक इस चोरी का खुलासा नही हो सका ! चोर आज तक पुलिस की गिरप्त से बाहर है !
2 इराकी सेंट्रली बैंक रोबरी
मार्च 2003 में इराक पर अमेरिकी हमलो से पहले देश के तत्कालीन शासक सद्दाम हुसैन के बेटे और करीब सहयोगी इराकी सेंट्रली बैंक से 65 अरब रुपये की राशी साफ कर दी थी ! जिसमे 90 फीसदी तो कंरसी के रूप में थी ! बाद में सद्दाम हुसैन के बेटे उदय के महल से करीब 42 अरब रुपये की रकम बरामद कर ली गई ! माना जाता है की यह रकम उस रोबरी का हिस्सा था ! सद्दाम हुसैन की सेना और अमेरिका फौज की लड़ाई के दोहरान बाकि की रकम 16 अरब रुपये एक गाडी से बरामद किये ! इसे एक व्यक्ति के द्वारा की सबसे बड़ी रोबरी थी !
3 लुफ्तांसा रोबरी
न्यूयार्क के जॉन ऑफ़ कैनेडी एयरपोर्ट पर 11 दिसम्बर 1978 की रात में हुई इस रोबरी में चोरो ने 33 करोड़ रुपयें (50 लाख डालर ) कैश और 6 करोड़ रुपयें (9 लाख डालर ) के गहने पर कर दिए ! इसे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी रोबरी में से एक माना जाता है ! इसकी साजिश लुच्चेसे क्राइम फॅमिली से जुड़े जिमी बर्क ने 6 साथियो के साथ मिलकर रची थी ! अभी तक इस रोबरी में से बहुत ही छोटा हिस्सा मिल सका है ! इस रोबरी पर द 10 मिलियन डालर गेटवे और द बिग हेस्ट नाम की दो फिल्मे भी बन चुकी है !
4 ऐत्वेर्प डायमंड सेंटर रोबरी
इसे दुनिया की सबसे बड़ी सेफ डिपोजिट चोरी माना जाता है ! इसे बेल्जियम में फरवरी 2003 में अंजाम दिया गया ! चोरों 160 तिजोरियों में से 123 तिजोरियो पर हाथ साफ कर दिया ! पहले पुलिस सेंटर के किसी व्यक्ति का हाथ समझ रहे थे लेकिन बाद में पता चला की यह रोबरी स्कूल ऑफ़ ट्रीन नाम के 5 सदस्यों के गिरोह ने की थी