अनोखी जानकारी अपना मोबाइल नंबर कैसे पता (जाने) करे


अनोखी जानकरी अपना मोबाइल नंबर कैसे पता करे  !

जब हम अपने मोबाइल नंबर को भूल जाते है तो उसके लिए हमको बहुत परेशानी उठानी पड़ती है ! सबसे ज्यादा परेशानी तब आती है जब हम नया नंबर हो और उसको किसी अपने परिचित को देना हो तो और उस टाइम मोबाइल में बैलेंस नही हो तो बहुत दिक्कत होती है लेकिन नही आज के बाद आपको इस प्रकार की परेशानी नही उठानी पड़ेगी आप अपने मोबाइल की जानकरी कैसे पता करे पोस्ट से यह प्रॉब्लम का हल  अगर आप इस प्रकार दिए गए कुछ टिप्स को यूज़ करोगे तो आप अपने मोबाइल नंबर को अपने मोबाइल की स्क्रीन पर देख सकते हो !

सभी कंपनी अपनी तरफ से यह सुविधा देती है की आप उनका इस्तेमाल कर के इस के फायदे उठे 
तो हम आपको बताते है वो काम की कुछ नंबर
अपने मोबाइल की जानकरी कैसे पता करे 
अगर आप का नंबर BSNL कंपनी है तो अपने मोबाइल में *222 # यह डायल करना है
 और इसके बाद OK का बटन दबाना है 
उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका नंबर आ जायेगा !
अगर आप आइडिया कंपनी का नंबर जाना जाते हो तो मोबाइल से आपको *1# लिख कर ok कर के और उसके बाद आपके मोबाइल पर नंबर आ जाएगा 
रिलायंस और एयरसेल कंपनी  के लिए भी आप यही नंबर यूज़ कर अपना मोबाइल नंबर जन सकते है


वोडाफोन कंपनी की सिम यूज़ करते है तो अपने मोबाइल नंबर को जानने के लिए आपको अपने मोबाइल से 
*111*2# डायल कर के अपने मोबाइल नंबर जन सकते हो !

अगर आप एयरटेल का नंबर जानना चाहते हो तो मोबाइल से आपको *121*9# को अपने मोबाइल में डायल कर के जन सकते हो
अपने मोबाइल की जानकरी कैसे पता करे
युनिनोर के नम्बर जानने के लिए आपको मोबाइल में *555# का प्रयोग करना है और आपना नंबर जन सकते हो
यह जानकारी आपके काम की है तो आप इसको शेयर और लाइक करना न भूले क्योकि आपकी एक एक लाइक मुझे और नया खोजने को उत्साहित करती रहेंगी
                                                                                                                                      

Post a Comment

Previous Post Next Post