Socialize

Ads Here

Saturday 30 January 2016

how can Learn Coral draw in hindi

दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसा बताने की कोशिश कर रहे है जिसकी हेल्प से आप कुछ अलग कार्य कर सकते हो ! अगर आप इसको पैसे कमाने का जरिया भी बनते हो तो  आप के लिए यह फायदे का सौदा है ! आप इसकी हेल्प से अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है !
आज का टाइम कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का टाइम है अगर आप इन सब पीछे रह जाओगे तो विकास की धारा से पिछड़ जाओगे ! अगर आपको तरक्की की राह  पर आगे बढना है ! , औरो से ज्यादा शोहरत हासिल करनी है तो आपको इन सब चीजों से अपडेट रहना होगा , इस प्रकार के कुछ काम के टिप्स हम को दे रह है जो आपके बहुत काम आ सकते है
इसके लिए आपे पास एक कंप्यूटर होना ज्यादा बेहतर रहेगा क्योकि बिना कंप्यूटर के आप कुछ भी सही तरह से नही कर पाएंगे क्योकि अगर आपको सफलता हासिल करनी है तो आपको अभ्यास करना होगा जोकि आपके लिए आपना कंप्यूटर होने पर सही तरीके से संभव होगा !
अगर आपके पास कंप्यूटर है तो इसके आगे का कार्य हम आपको बताते है आप सबसे पहले तो अपने कंप्यूटर में कोरल ड्रा  सोफ्टवेयर डाउनलोड करे ,
कोरल ड्रा सीखे 
सबसे पहले आपको कोरल के ऊपर दो बार क्लिक कर के उसको ओपन करना है ! इसके बाद आपको इसके फाइल (file ) नाम के मीनू पर क्लिक करना है ! आपको अगर अपनी कोई पहले से बनी फाइल खोलनी है तो आपको ओपन (open ) नाम को खोलना है ! अगर आपको न्यू फाइल बनानी है तो आपको न्यू (new ) नाम पर क्लिक करके 
जैसे आपको फोटो में दिखाई दे रहा होगा की की सबसे पहले फाइल और उसके बाद न्यू के बाद आपको एक खाली  पेज ओपन होगा , इसके बाद हमको थोडा सा कोरल को समझना होगा ! सबसे पहले हम आपको इसको टूल के बारे में बताते है जिनकी हेल्प से आप एक कोरल के जान कर बन सकते है ! 
coral tool
coral tool 
अगर आप इस फोटो को ध्यान से देखोगे तो आप इसमें 1 से लेकर 16 तक नंबर दिए है जिनकी हेल्प से हम आपको यह समझाने की कोशिश करेंगे की कौन सा टूल आपकी क्या हेल्प कर सकता है 
1 ......  pick tool 
यह टूल आपको टूल बार में सबसे ऊपर होगा ! आपको इसमें एक एरो बनी हुई दिखाई देगी ! इस टूल की हेल्प से आप किसी भी चीज़ को पकड़ कर मूव कर सकते हो !
2 .....  Shape  Tool  
इस टूल की हेल्प से हम किसी भी आकृति के आकर में बदलाव ला सकते है जैसे की आप इमेज में देख सकते हो  इमेज पहली एक आयताकार वस्तू है जिसको हमने दूसरी इमेज में शेप टूल की हेल्प से पकड़कर चंगे किया है उसी प्रकार तीसरी वाली को भी शेप टूल की हेल्प से किया है ! आगे के बाकी के  टूल के बारे में विस्तार से जानने के लिए आगे के आर्टिकल में देखे 
कोरल ड्रा 
 

No comments:

Post a Comment