देखे यह खबर क्यों है गजब की खबर वेतन में मिलते है मुर्गी के बच्चे see why in the world is amazing news about chicks salary

                    वेतन में पैसे के  बदले मिलते है  चूजे  
                Amazing news about chicks salary

आपको यह देख कर अजीब लग रहा होगा की ऐसा भी कंही होता है , की इन्सान जब कोई भी काम करे तो उसको उसके बदले में जो वेतन मिलती है उसमे उसको पैसे दिए जाते है मगर हम जो आपको बताने जा रहे है वह खबर इसके उल्टा है वेतन के बदले में चूजे दिए जा रहे ! वेतन में अगर चूजे दी जायेंगे तो फिर पैसा ओ क्या होगा ! तो क्या इन्सान इन चूजे के लिए नौकरी कर रहा है क्या ! आज के समय में दुनिया में बहुत ही गजब बाते होती रहती है ! आज हम आपको भी इस से जुड़े एक खबर पर ले चलते है !
gajab ki duniya chuje salary
chuje salary 



कंहा मिलती है एसी सैलरी 

दुनिया के नक़्शे पर उजबेकिस्तान  नाम का देश है जिसमे मुर्गी के चूजे को वेतन में पैसेओ के बदले में दिया जा  रहा है ! खबर यह भी है की पहले भी इसी प्रकार की सैलरी दी गयी जिसमे गाजर ,मुली आदि सब्जिया दी गयी है ! इस प्रकार की वेतन पाने वाले बहुत दुखी है क्योकि दुनिया में सभी जरुरत को पूरा करने के लिए मुर्गी के बच्चे तो काम में नही आ सकते है ! एक शिक्षक जिसको वेतन में चूजे दिए गए उसने इसको बहुत ही शर्मनाक कहा है की कैसे एसा किया जा सकता है ! एक इन्सान कैसे सिर्फ मुर्गी के बच्चे पर अपना दिन गुजर सकता है !

पहले क्या मिलता था 

जिस कंपनी के द्वारा यह सब किया जा रहा है उसने पहले भी इसी प्रकार से वेतन में पैसे के बदले में दूसरी चीजे दी है जैसे गाजर , कद्दू  , मूली आदि का पिछले साल भी पैसे के बदले में वेतन दिया गया था ! कराकल्पाकस्तान रिपब्लिक  नाम की संस्था से जुड़े टीचर के साथ यह किया जा रहा है ! इसकी जानकरी अमेरिका के सहयोग से चलाये जा रहे एक रेडियो से पता चला है ! लोगो ने इसके खिलाफ बोलने को रोक लगा दिया क्योकि उज्बेकिस्तान की सरकार ने मीडिया पर किसी को कुछ भी नही कहने का अधिकार नही क्योकि उनका अधिअक्र है मीडिया पर परन्तु कुछ लोग ने छिप कर अंतर राष्टीय मीडिया से बात करे तब जा कर यह खुलासा हो पा रहा है !
जब लोग ने इसके बारे में बताया तो उनके अन्दर इसह्के पीछे बहुत गुस्सा था ! लोग कह रहे इस तरह से तो यह एक प्रकार का धोखा है क्योकि एक चिकिन की कीमत उन्होंने ढाई डालर रखी जबकि बाजार में इस से आधी कीमत पर चिकिन मिल जाता है !

क्यों किया जा रहा है 

वेतन में पैसे के बदले में चूजे दिए जा रहे है तो जब  इसके पीछे के वजह का आकलन  किया गया तो सबसे बढ़ी वजह यही थी की उज्बेकिस्तान में नकदी की कमी है ! असल में उज्बेकिस्तान की स्थिति सही नही है जिसके कारन उसके पास सैलरी देने के लिए पैसे ही नही है ! जब उसके पास पैसे ही नही है तो वह लोगो को वेतन में पैसे कैसे दे सकता है ! 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको फेसबुक , ट्विटर , व्हाट्सएप्प पर शेयर करे और अपने दोस्तों को भी इशकी जानकारी दे ! आप हमसे सीधे जुड़ कर भी नयी अपडेट पा सकते हो हमारे फेसबुक पेज को लिखे कर के  जरुर कर 



Post a Comment

Previous Post Next Post