Socialize

Ads Here

Wednesday 17 February 2016

251 rupay ki keemat ka mobile ki kuchh khash baate

दुनिया के सबसे कम कीमत के मोबाइल की कुछ खास बातें
भारत के नोएडा  में स्थापित रिंगिग बेल्स कम्पनी का दावा है की उसके द्वारा बनाये गए स्मार्ट फोन freedom 251 दुनिया का सबसे सस्ता फोन है ! जिसकी कीमत राखी है मात्र 251 रूपए ! आप सोच रहे होंगे की इतनी कम कीमत का मोबाइल फोन वह भी एंड्राइड मोबाइल तो उसके फीचर्स कैसे होंगे क्योकि आज तक किसी भी कम्पनी का आप सबसे कम कीमत के मोबाइल की कीमत कम से कम 2500 से 3000 तो होगी ही 
परन्तु यह कम्पनी केवल 251 रुपय में एक स्मार्ट मोबाइल दे रही है ! अभी तक तो यही खबरें है 
हम आपको इस मोबाइल से जुडी कुछ खास बातों पर ध्यान दिलानी की कोशिश करते है 
रिंगिग बेल्स फ्रीडम  251 में 4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है !
 इस फोन में आप दो सिम लगा सकते हो !
इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम में लोलिपॉप 5.1 का एंड्राइड वर्जन है !
आपको इस फोन 1.3 गीगाहर्त्ज क्वाडकोर का प्रोसेसर दिया गया है ! 
इसमें आपको 3जी स्पीड का अनुभव होगा !
इसमे आप आज के बहुत से एप्प जैसे की whatsapp, facebook ,ट्विटर, गेम आदि का प्रयोग कर सकते हो
इसमें आपको 1 जीबी रैम दी गई हिसके कारण आप इन सरे एप्प को चला सकते हो 
इस मोबाइल में आपको 8 जीबी मेमोरी भी मिल रही है ! अगर आपको और ज्यादा मेमोरी चाहते हो तो आप इसमें अलग से 32 जीबी का मेमोरी कार्ड लगा कर बढ़ा सकते हो 
कंपनी की तरफ से आपको इस फोन के लिए 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है 
इस फोन की एडवांस बुकिंग्स 18 फरवरी से 21 फरवरी तक चालू है बुक होए फोन 30 जून तक आपको मिल जायेगे ! इस फोन को आप अगर बुक करना चाहते हो तो आप यहाँ क्लिक करे

No comments:

Post a Comment