क्यों होती है एक बुलेट बाइक की पूजा
दुनिया में आपने जीव जंतु , इन्सान , आदि की पूजा होती है यह तो सुना होगा परन्तु आप को यह सुनकर बहुत ही अटपटा लग रहा होगा परन्तु यह सच है की ,दुनिया बहुत ही निराली है इसमे आपको गजब के रंग देखने को मिलेंगे ! आज हम आपको एक ऐसे ही रंग की दुनिया के बारे बताने वाले है जंहा पर एक इसी बुलेट बाइक की पूजा होती है
जिस की हम रोजाना सवारी करते है ! यह घटना है राजस्थान के जौधपुर से पाली की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थिति पाली जिले के एक गाँव चोटिला ! चोटिला के रहने वाले ओम बन्ना उर्फ ओम सिंह राठोड़ ! जिनकी एक सड़क हादसे में मौत हो गयी थी !
ओम बन्ना को बाइक चलाने का बहुत शौक था ! हमेशा अपनी बाइक पर घुमते थे ! जब उनकी 1988 में सड़क हादसे में मौत हो गयी थी तो उसके बाद उनकी बुलेट बाइक को थाने में खड़ी कर दिया तो सुबह देखा की उनकी बाइक उसी जगह पर मिली जंहा पर हादसा हुआ ! लेकिन पुलिस वाले उस बाइक को दुबारा थाने ली आये , परन्तु बाइक फिर अगली सुबह उसी जगह पर चली गयी
और लोगो के बीच यह चर्चा भी फ़ैलाने लग गयी की ओम बन्ना की आत्मा जैसे साया देखा गया है ! इसके बाद लोगो ने वंहा पर बुलेट रख कर एक मंदिर का निर्माण कर दिया ! आज वंहा पर पुलिस वाले भी इस बात पर विशवास करते है की ओम बन्ना की आत्मा जरुर यंहा पर रहती है क्यों उस दिन के बाद सड़क हादसों में कमी हो गयी थी
यह भी पढ़े भारतीय रीती रिवाज जो जिंदगी की जरुरत है
आज इसी जगह पर लोगो उस बुलेट की पूजा करते है ! और ऐसा कहते है की जो भी मन्नते मांगी जाती है वह भी अक्सर पूरी हो जाती है यह तो अपने विश्वास की बात है परन्तु यह तो सच है की वह पर सड़क हादसों में कमी आई है ! इसका सीधा सा कारन यह है की अब लोगो के अन्दर भी एक दर होता है की हम अपनी गाडी की रफ़्तार कम रख गाडी चलानी चाहिए ! बिना हेलमेट की कभी गाडी नही चलानी चाहिए !
अगर आपको इसके बारे में सच जानना है तो आपको एक बार वंहा जरुर जाना चाहिए क्योकि जब तक किसी भी चीज के बारे में खुद अनुभव नही करोगे तो हर घटना और कहानी झूठी लगती है ! यह अंध विश्वास की बाते हो सकती है परन्तु अभी तो यह लोगो की आस्था का केंद्र है और लोगो यह पर अपनी मन्नते भी मांगते है
यह भी पढ़े
हमारा इसके पीछे कोई अँधा विश्वास को फैलाना नही है ! हम सिर्फ दुनिया में होने वाले गजब,अनोखी घटानो को आप तक लेन का प्रयास करते है ! अगर आपको यह पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों में शेयर करो
आप सीधे आपने फेसबुक पर इसी प्रकार की जानकरी पा सकते हो हमारे page को लाइक कर के facebook page , google + ,twitter को भी को लाइक कर के
Tags
GAJAB DUNIYA