लाखो रूपए की जॉब छोड़ कर चाय बेचना शुरू किया
और कमाने लगे आज करोडो रूपए
दोस्तों इन्सान भगवान के द्वारा बनाया गया सबसे बेस्ट और स्मार्ट जीव है ! आप जानते है चाय बेचकर भी करोड़ पति बना जा सकता है ! चाय ने किस तरह इन स्टूडेंट्स को करोडो की कंपनी बनाने का रास्ता दिखाया ! यह सब हुआ है इन स्टूडेंट की सोच पर ! आज के इन्सान ज्यादा कुछ करना चाहते नही परन्तु करोड़ पति बनने के सपनो डेली देखते है ! चाय बेचकर भी कोई करोड़ पति बन सकता है शायद आपने इस से पहले सोचा भी नही होगा !
![]() |
करोड़ पति बनाने वाली चाय |
मन में कुछ करने की लगन हो तो आज के समय में असंभव कुछ भी नही है परन्तु अपने मन उमंग चीटी की तरह होनी चाहिए जो अपने लिए आपने से ज्यादा वजन की वास्तु को ले जाने का साहस करती है !
भारत के परमाणु वैज्ञानिक ने भी कहा है की
" सपने वे नही होते जो सोने के बाद देख जाते है , सपने वे होते है जो आपको सोने ना दे ! "
हम सब को अपना मुकाम पाने का हक़ है परन्तु अपना हक़ जताने से पहले अपने कर्म भी करने चाहिए ! आज देश के अन्दर आरक्षण को लेकर कितना हो हल्ला होता है लेकिन इन स्टूडेंट्स की मेहनत और लगन यह साबित करती है की जींदगी में कुछ करने के लिए किसी आरक्षण की जरुरत नही होती है !
जाने चायोस शुरू करने वाले स्टूडेंट्स को
नितिन सलूजा जो की एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे है इन्होने 2007 में आई आई टी बॉम्बे से अपने पढाई की है ! इनके मन शुरू से ही कुछ नया और सबसे हटकर करने की इच्छा थी चायोस उसकी का परिणाम है ! चयोस को स्थापित करने में उनके दिल्ली के दोस्त राघव वर्मा ने भी सहयोग दिया ! दोनों दोस्तों ने मिलकर करोडो को कंपनी स्थापित कर दी ! नितिन शुरू सेही अच्छी चाय के लिए भटकते रहते थे ! इसलिए उनके दिमाग में यह विचार आया की क्यों न कोई ऐसा अड्डा बने जो चाय के शिकिनो को आराम से चाय के शौक को पूरा कर सके
चायोस का बनाने से पहले नितिन ने एक दूसरी कंपनी में जॉब भी की थी लेकिन हमेशा से ही अलग करने के जज्बे ने चायोस की नीव डाली थी
जाने कितना टर्नओवर करती है चायोस
अगर इन्सान अपने सपनो पर इमानदारी से कार्य करे तो वह अपने सभी सपनो को साकार कर सकता है !
इसका उदारहण के रूप में हमारे सामने चायोस है ! आज की तारीख में चायोस कंपनी का टर्नओवर 35 करोड़ का है ! एक छोटी सी चीज जो हर सुबह ज्यादातर घरो में बनाने वाली साधारण सी वस्तु चाय से कैसे करोडो की कोम्पंत बने जा सकती है यह कोई चयोस को बनाने वाले राघव और नितिन से जाने ! आज चयोस के नाम पर आपको चाय की कई वैरायटी मिल जायेगी ! चाय जैसे साधारण पेय पदार्थ के कारण आज यह दोनों विदेशी ब्रांड को टक्कर दे रहे है ! इस तरह की कंपनी को बनाने के लिए सिर्फ हमारे जज्बे की जरुरत है
कैसे करे अपने सपने पुरे
दुनिया में कुछ भी सहज नही है अगर आपको अपने मुकाम पाने है तो आपको दुनिया में नये तरीका खोजने होंगे ! आप अगर सच में ही अपने सपनो को साकार करना चाहते हो तो किस समय जब आपको फुर्सत मिले तो किसी शांत स्थान पर जाकर सोचना की आप क्या कर सकते हो ! और यही क्यों कर सकते है , इसके करने से दुनिया के अन्दर क्या बदल सकता है ! हम अपने में क्या बदलाव महसूस कर सकते है जब हमारे सपनो पर हम जब कार्य करेंगे अगर आप इन सब का जबाब खोज सकते हो तो आपको अपने सपने पर उसी वक्त से लग जाना चाहिए ! आपका सपना चाह कैसा भी हो हो सकता है आपको अपने मुकाम में कुछ परेशानी भी आ सकती है ! लेकिन आपको अपने कदम नही हटाने है ! लेकिन कदम आगे करने से पहले आपको यह भी सोचन चाहिए की जो कदम आज आप आगे कर रहे हो क्या उसको बाद में वापिस तो नही करना पड़ेगा ! यह जरिरी नही है आप एक ही दिन में या एक ही बार में दस कदम चलो ! वापिस करने से अच्छा होगा आप एक ही कदम चले लेकिन आपको वापिस तो नही होना होगा !
अगर आपको हमारी यह जानकारी काम की लगे तो इसको दोस्तो में शेयर करना न भूले आप हमारे फेसबुक पेज भी लाइक करके सीधे अपने फेसबुक पर जानकारी पा सकते हो
अगर आपको हमारी यह जानकारी काम की लगे तो इसको दोस्तो में शेयर करना न भूले आप हमारे फेसबुक पेज भी लाइक करके सीधे अपने फेसबुक पर जानकारी पा सकते हो