Socialize

Ads Here

Tuesday 16 February 2016

फ्री में फोन से कॉल कैसे करे ! बिना इन्टरनेट की हेल्प से मोबाइल से कैसे बातचीत करे


दोस्तों आज हम आपको फ्री में कॉल कैसे करे इसकी  एक ऐसी जानकारी देना चाहते है जिस की हेल्प से आप अपने नंबर से किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हो !आज कॉल करना बहुत ही महंगी होती जा रही है लेकिन हमारी यह ट्रिक आपकी हेल्प करेगी जिसमे आपको अपने इन्टरनेट का डाटा भी खर्च नही करना है  हो सकता है यह बात आपको पता होगी लेकिन शायद उतनी नही जीतनी हम आपको बताने वाले है ! दोस्तों आप चाहे किसी भी कंपनी की सिम यूज़ करते हो लेकिन आप दूसरे कंपनी की सिम पर फ्री में कॉल नही कर सकते है ! अगर आप फ्री में कॉल करते हो तो उसके लिए आपके पास होगा एक स्मार्ट फोन ताकि आप किसी एप्प की हेल्प से आप कॉल कर सकते हो मगर हम जो तरीका बता रहे उसमे आपको स्मार्ट फोन की कोई जरुरत नही आप यह कॉल एक साधरण फोन से भी कर सकते हो ! लेकिन हम आपको वह तरीका बताते है जिससे आप यह सब कर सकते है!
सबसे पहले आपको मेरी इस तरीके को समझने से पहले कुछ चीजो को ध्यान देना होगा !
1.  एक ही कंपनी की दो सिम
२.  2  सादा  फोन
३. अब आगे आप इस उदारहण से समझे
मान लो आपके पास unor कंपनी की दो सिम है ! अब unor से unor फ्री में  बात करने वाला प्लान डलवा ले उसके बाद जब आप अपने unor  से दुसरे unor  नंबर पर कॉल   करोगे तो उसका अब कोई चार्ज नही लगेगा क्योकि अपने अब वो फ्री करा दिया है लेकिन आप यह सोच रहे होंगे इस से आप दूसरी सिम मान लो आपके पास artl है परन्तु आप इस पर फ्री में कॉल नही कर सकते है ! लेकिन यही तो हमारी ट्रिक है ! हम आपको बताते है इस अनोखी ट्रिक के बारे में .........................

१ >>  सबसे पहले आप अपने फोन की सैटिंग में जाए
उसके बाद आपको उसमे कॉल सैटिंग मिलेगी
अब आपको कॉल सैटिंग कुछ सैटिंग मिलेंगी जिसमे कुछ इस प्रकार भी होंगी
1. call Waiting
2. Call divert
3. Call barring
यह भी देखे
अगर आप अपना मोबाइल नंबर भूल जाते हो तो
आप गेम के शौकीन है तो यह भी क्लिक करे
क्या आप के पास बाइक है तो यह आपके काम की है
यह सभी सैटिंग आपको मिल जाएगी ! अब आपको कुछ ज्यादा नही करना है , जब आप दो नंबर के आप्शन पर क्लिक कर के ओपन करोगे तो उसमे आपको कुछ और सैटिंग दिखाई देंगी
1 . Divert all voice calls
2. Divert if unreachable
3.Divert if no answer
4.Divert if busy
आप इन सेटिंग में 1 नंबर की सेटिंग को सिलेक्ट करोगे तो उसमे भी एक छोटी सेटिंग करनी होगी आपको
1 activate
2 diactivate
३.query status
आपको इसमें activate वाली आप्शन पर सिलेक्ट करना है इसके बाद आपके देखेंगे की आपको दो आप्शन दिखाई देंगे
१. to new number
२. to  voicemail
आपको नंबर एक को सिलेक्ट करना है ! जब आप एक नंबर सिलेक्ट करोगे तो उसके बाद आपको एक खाली पेज ओपन होगा जिसमे वह नंबर लिखना है जिस पर फ्री कॉल करना चाहते हो !
उसमे नंबर लिखने के बाद ओके कर देना है इसके बाद आपको फोन बंद कर देना है !
इसके बाद आपको आपने दुसरे tt वाले नंबर से इस पर कॉल करनी है तो आप देखोगे  की आपकी कॉल उस नंबर जा रही जिस पर आप फ्री कॉल करना चाहते हो
यह ट्रिक हमको हमारे जानने वाले श्री मान श्याम  सुन्दर जी ने बताई है इस जानकारी के लिए हम उनके बहुत आभारी है !


No comments:

Post a Comment